गिरडीह, दिसम्बर 27 -- गावां,प्रतिनिधि। गावां थाना प्रभारी जयप्रकाश कुमार ने लोगों से अपील की है। कि क्षेत्र में हाल के दिनों में चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सभी प्रखंडवासी प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि घर दुकान एवं प्रतिष्ठानों को अच्छी तरह ताला बंद कर के रखें । रात के समय अनजान व संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर बनाए रखे। सक्षम लोग सीसीटीवी कैमरा व पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करें। किसी भी किराएदार को यदि आप अपने घर मे कमरा देते हैं तो उसके बारे में पर्याप्त जानकारी एवं सत्यापन अवश्य करवा लें। उन्होंने कहा कि पुलिस चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पूरी तरह मुस्तेद है। बावजूद किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वाहन आ गतिविधियों की सूचना अपने थाना या 112 पर दें। पुलिस तत्काल स्थल पर पहुँचकर जांच पड़ताल व कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि सुरक्षा ...