गिरडीह, अगस्त 28 -- हीरोडीह। हीरोडीह थाना क्षेत्र के बैरिया गांव के ढाकोपत्थर के समीप बुधवार की सुबह संदिग्ध अवस्था में एक 55 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद हुआ। शव के चेहरे व अन्य हिस्सों में जख्म का निशान था। शव की पहचान देवरी प्रखंड क्षेत्र के बैरिया (पांडेयभीटा) गांव निवासी लक्ष्मण सिंह के रूप में की गई है। शव मिलने की सूचना के बाद आस-पास के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। तथा शव की पहचान होने के बाद लोगों ने घटना की जानकारी मृतक के परिजन व स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही हीरोडीह पुलिस दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक व्यक्ति बीते मंगलवार की शाम बरवाबाद में लगने वाले मंगरी बाजार जाने की बात कहकर घर से साइकिल लेकर निकला था।...