मुजफ्फरपुर, जून 8 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि संदिग्धों पर कार्रवाई को लेकर रविवार को शहर के कई इलाकों में तीन घंटे तक छापेमारी की गई। इसको लेकर पुलिस के वरीय अधिकारी से लेकर संबंधित थानेदार तक सड़क पर उतरे। होटल, लॉज, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशनों पर पुलिस की विशेष नजर रही है। कार्रवाई के दौरान सुबह पांच से आठ बजे तक दर्जनों होटल, लॉज आदि की तलाशी ली गई। बताया गया कि संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने पर हुई पुलिस की छापेमारी में कुछ खास हाथ नहीं लग सका। सिटी एसपी विश्वजीत दयाल ने बताया कि अपराध और अपराधियों पर विशेष नजर रखने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। होटल और लॉज के अलावे विभिन्न थाना क्षेत्र में किरायेदारों का भी सत्यापन किया गया है। इस दौरान सभी के कागजात जांचने के साथ उनका सत्यापन भी किया जा रहा है। सिटी एसपी ने आम लोगों से...