औरैया, दिसम्बर 28 -- संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग के दौरान अजीतमल पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। बाइक सवार दो संदिग्धों ने पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास किया और पीछा किए जाने पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। उनके पास से पुलिस ने अवैध तमंचा भी बरामद किया है। मुठभेड़ के संबंध में एसपी अभिषेक भारती ने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग के तहत अजीतमल पुलिस गहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए। पुलिस टीम द्वारा उन्हें रुकने का इशारा किया गया, लेकिन दोनों युवक बाइक मोड़कर भागने लगे। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करते हुए पीछा जारी रखा। औरै...