गंगापार, जुलाई 8 -- नारीबारी, हिन्दुस्तान संवाद। थाना शंकरगढ़ पुलिस चौकी नारीबारी अंतर्गत मवैया कला गांव में संदिग्धावस्था में महिला की मौत हो गई। मवैया कला गांव निवासी मोजरा के रामचंद्र केवट की 30 वर्षीया पत्नी रंजीता की मृत्यु हो गई। परिजन रंजीता के मायके डीही थाना खीरी मृत्यु होने की सूचना दिया। वहां से आए परिजनों का कहना है कि उसे मारा गया है जबकि परिजनों का कहना है कि कोई विषैले जन्तु ने काट लिया। रंजीता के एक लड़का और दो लडकी है। जानकारी होने पर चौकी इंचार्ज नारीबारी अनुराग कुमार मौके पर पहुंच कर पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए एसआरएन प्रयागराज भेज दिया। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर मृत्यु होने का सही पता चल पाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...