हाथरस, जनवरी 16 -- संदल शरीफ के साथ हुआ उर्स का समापन। -(A) संदल शरीफ के साथ हुआ उर्स का समापन। सासनी. कस्बा में चल रहे चार रोजा शाह बिलाली के 30वें उर्स मुबारक का शुक्रवार को संदल शरीफ के नगर भ्रमण करने और मगरिब की नमाज के बाद महफ़िल ए चिरागां के साथ ही खुश गवार माहौल में समापन हो गया। सुल्तानुल आरफीन हजरत ख्वाजा सूफी हाफिज अलाउद्दीन हसन शाह बिलाली के 30 वें उर्स मुबारक को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए मिनजानिब सज्जादा गद्दी नशीन डा.इरशाद हसन बिलाली की सर परस्ती और इरफान अली की अध्यक्षता में उर्स इन्तजामिया कमेटी बनाई गई। हाथरस से पैदल चल कर लाई गई सरकारी चादर को नगर भ्रमण कराते हुए बाबा के दीवाने दरगाह ए शाह बिलाली पर पहुंचे और चादरपोशी की रस्म अदा की। रात में मीलादशरीफ का प्रोग्राम हुआ अगले दिन महफिले समां में देश के मशहूर कव्वालों...