गोड्डा, दिसम्बर 21 -- तस्वीर 02 खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते जिप सदस्य पथरगामा, संवाद सूत्र । 170 वां संथाल परगना स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर कुमर्सी खेल मैदान में 33वां ग्रामीण खेलकूद, सांस्कृतिक एवं फुटबॉल प्रतियोगिता का रविवार को आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन ज़िला परिषद सदस्य पश्चिमी पूनम देवी ने किया। उद्घाटन समारोह में महेशलिटी पंचायत के मुखिया झामुमो किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष विलास मंडल, ग्राम प्रधान नुना हांसदा, बड़का टुडू, नायकी बाबा सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। यह प्रतियोगिता आदिवासी स्पोर्टिंग क्लब कुमर्सी के तत्वावधान में आयोजित की जा रही है। 33वें ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया है। प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों एवं दर्शकों में खासा ...