जामताड़ा, दिसम्बर 21 -- जामताड़ा,प्रतिनिधि। 22 दिसंबर को स्थानीय गांधी मैदान में संथाल परगना स्थापना दिवस मनाया जाएगा इसकी तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। जानकारी के अनुसार विभिन्न आदिवासी संगठनों द्वारा गांधी मैदान में कार्यक्रम आयोजन कर आदिवासी समाज के माझी हराम नायकी,माझी सहित अन्य लोगों को सम्मानित किया जाएगा वही संथाल परगना तथा आदिवासियों के उत्थान तथा सभ्यता संस्कृति की रक्षा को लेकर चर्चा की जाएगी। वही माझी परगना सरदार महासभा द्वारा संथाल परगना स्थापना दिवस पर शहर में रैली निकाली जाएगी और उपायुक्त को एक मांग पत्र सोपा जाएगा जिसमें संथाल परगना के विभिन्न जिलों का नाम संथाल परगना प्रमंडल से जोड़ते हुए रखने की मांग की जाएगी। प्रोफेसर सुनील कुमार हांसदा ने बताया कि कार्यक्रम के सभी तैयारी पूरी कर ली गई है और कार्यक्रम धूप धाम से मनाया जाएगा...