सहरसा, मई 27 -- सहरसा। महर्षि मेँहीँ ह्रदय धाम,चनदौर सौरबजार सहरसा मे ब्रह्मलीन संत सद्गुरु महर्षि मेँहीँ परमहंस जी महाराज के विषेश कृपापात्र ह्रदय स्वरूप संत शाही स्वामी जी महाराज की 102वीं जयंती बहुत धूमधाम से मनाई गई।मीडिया प्रभारी चन्दन वर्मा ने बताया की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई रास्ते मे जगह जगह श्रद्धालूओं के द्वारा गुरू महाप्रसाद का भी आयोजन किया गया।तत्पश्चात आश्रम प्रस्थान करने पर सत्संग, ग्रन्थ पाठ, भजन-कीर्तन, शाही स्वामी जी महाराज के जीवन पर प्रकाश डाला गया व गुरू महाप्रसाद का आयोजन किया गया। सत्संग मे स्वामी अनुभवानंद जी महाराज, स्वामी ज्ञानी जी महाराज, ज्ञानानंद स्वामी, फुलेशवर बाबा,राष्ट्रपति बाबा,फुलचंद बाबा व अन्य साधूसंत का प्रवचन हुआ तथा हजारों की संख्या मे श्रद्धालु गण मौजूद रहे। सभी कार्यक्रम महर्षि मेंहीँ ह्रदय धाम...