वाराणसी, दिसम्बर 30 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। संत रविदास मंदिर में सोमवार सुबह करीब छह बजे शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार, मुख्य अग्निशमन अधिकारी आनंद सिंह राजपूत समेत कई थानों की पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गईं। समय रहते दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी आनंद सिंह राजपूत ने बताया कि भूतल पर मुख्य मंदिर के पीछे बने एक कमरे में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। उस कमरे में रखे रजाई और गद्दे जल गए, जिससे भारी मात्रा में धुआं मंदिर की ऊपरी दो मंजिलों पर बने कमरों में भी भर गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धुआं भरने से करीब सौ अनुयायी मंदिर में फंस गए थे। कुछ ही देर में कमरे से आग की लपटें भी द...