चाईबासा, सितम्बर 9 -- चाइबासा ।संत मेरी के जन्मदिवस पर स्थानीय संत मेरी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ संत मेरी का जन्म दिवस मनाया । जिसमें संस्थापक आफताब आलम ने दीप प्रज्वलित किया तथा बच्चों ने केक काटकर मेरी का जन्मदिन मनाया। स्कूल की प्रधानाध्यापिका आयशा समीम शिक्षकों के साथ मिलकर बच्चों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । संस्थापक आफताब आलम ने संत मेरी की जीवनी पर प्रकाश डाला। संत मेरी की जीवनी से यह शिक्षा मिलती है कि मनुष्य को अपनी मंजिल पहुंचना है तो रास्ते में बहुत सी रूकावटें आयेंगी, उससे विचलित न हो कर आगे बढते चलो, मंजिल मेरे पास है। इस अवसर पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता अयोजित किया गया। जिसमे प्रथम, द्वितीय तृतीय एवम सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया । प्रथम पुरस्कार हर्षित, द्...