चाईबासा, सितम्बर 10 -- चाईबासा, संवाददाता। संत मेरी के जन्म दिवस पर स्थानीय संत मेरी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ संत मेरी का जन्म दिवस मनाया। इसमें संस्थापक आफताब आलम ने दीप प्रज्वलित किया तथा बच्चों ने केक काटकर संत मेरी का जन्मदिन मनाया। स्कूल की प्रधानाध्यापिका आयशा समीम शिक्षकों के साथ मिलकर बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता अयोजित किया गया। प्रथम पुरस्कार हर्षित, द्वितीय श्रेय पोद्दार, तृतीय अमल सिद्दीकी व सांत्वना पुरस्कार मनमोहन सिंह बानरा, सिद्धि पूर्ति, अब्दुल्लाह, देवांशी को दिया गया। साथ ही एनआईई इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर के छात्र-छात्राओं को सुंदर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मेहविश सलीम, नोबिना, अनम अफसर, एनिमा, काजल, ...