गढ़वा, दिसम्बर 25 -- गढ़वा, जिला प्रतिनिधि। 24 वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में संत पॉल एकेडमी ने आरके पब्लिक स्कूल गढ़वा को 12 रन से, दूसरे मैच में एनटीसीए ने ज्ञान निकेतन कॉन्वेंट स्कूल को 18 रन से व तीसरे मैच में जवाहर नवोदय विद्यालय ने सीपी मेमोरियल को 18 रन से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। गोविंद हाई स्कूल के मैदान में खेले जा रहे जूनियर वर्ग में गुरुवार को संत पॉल एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अंश दुबे के 25 रन के सहयोग से सभी विकेट खोकर 67 रन बनाए। आरके पब्लिक स्कूल की ओर से रेहान ने चार विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी आरके पब्लिक स्कूल की टीम छह विकेट के नुकसान पर 55 रन ही बना पाई। टीम की ओर से युग के 11 और ग़ुरु शरण के 17 को छोड़कर कोई भी खिलाड़ी संत पॉल के गेंदबाज को नहीं खेल...