फरीदाबाद, सितम्बर 14 -- फरीदाबाद। संत नगर के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। नगर निगम की ओर से क्षेत्र में सीवर और पेयजल आपूर्ति की नई पाइपलाइन डाली जाएगी, जिससे लोगों को एक ओर जहां लोगों को सीवर ओवरफ्लो की समस्या से निजात मिलेगा। पेयजल आपूर्ति बेहतर होने की उम्मीद है। ओल्ड फरीदाबाद रेलवे लाइन स्थित संत नगर कई सालों से उपेक्षा का शिकार है। आठ वर्ष पहले स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से क्षेत्र को मुबंई स्लम बस्ती की तर्ज पर विकसित करने के दावे किए। स्मार्ट सिटी का कार्यालय समाप्त हो गया है। लेकिन कोई काम नहीं है।कॉलोनी सीवर ओवरफ्लो होकर गलियों में बह रही है। हल्की बारिश में लोगों की समस्या काफी बढ़ जाती है। पेयजल के लिए ट्यूबवेल लगा है।उसका पानी सभी घरों तक नहीं पहुंचता है। ऐसे में बार-बार सीवर जाम और जलभराव की समस्या से जूझ रहे लोगों को बड़ी र...