घाटशिला, नवम्बर 23 -- घाटशिला। घाटशिला स्थित संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में रविवार को प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी एन.सी.सी.डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रेम प्रताप सिंह सेकंड इन कमांड 193 सीआरपीएफ बटालियन, मुसाबनी एवं विशिष्ट अतिथियों के रूप में सब इंस्पेक्टर गौतम कुमार ऑफिसर इंचार्ज घाटशिला थाना, सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार ऑफिसर इंचार्ज मौभंडार,सूबेदार विनोद कुमार मिश्रा 37 झारखंड एनसीसी बटालियन,सब ऑफिसर पंकज कुमार ए. एन. ओ. मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल जमशेदपुर, विद्यालय प्रबंधिका शोभा गनेरीवाल, प्राचार्य डॉ. श्रीनिबास शर्मा, प्रशासक व एनसीसी ऑफिसर डॉ प्रसेनजीत कर्मकार, एस.एम.सी. मेंबर निर्मल झुनझुनवाला एवं हवलदार लक्ष्मण उपस्थित थें। इस कार्यक्रम का शुभारंभ सभी अतिथियों के द्वारा साहस, शांति और समृ...