सिमडेगा, जून 16 -- बानो, प्रतिनिधि। संत दोमनिक इंटर कॉलेज के छात्रों ने सोमवार को नशापान के खिलाफ जागरुकता रैली निकाली। मौके पर कॉलेज के प्रचार्य फादर क्लेमेंट लकड़ा ने नशापान को लेकर जागरुक किया। साथ ही नशा मुक्त समाज बनाने की अपील की। उन्होंने छात्रों को नशा मुक्त भारत अभियान की शपथ दिलाई। मौके पर उप प्राचार्य फादर अल्बिनुस केरकेट्टा, शांति केरकेट्टा, मनोरमा सोरेंग, राजेश कुल्लू, पास्कल टोपनो, अमित केरकेट्टा, जोस्फिन कुल्लू, रश्मि एक्का, प्रितिवंति सुरिन आदि उपस्थित थे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...