दुमका, दिसम्बर 19 -- दुमका, प्रतिनिधि। संत तेरेसा बालिका उच्च विद्यालय में गुरुवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार मौजूद रहे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन छात्राओं को विज्ञान के प्रति जागरूक करने और उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए एक अच्छा अवसर है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से छात्राओं को प्रेरणा मिलती है। उन्होंने छात्राओं को विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और कहा कि वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए मेहनत करें। काशीनाथ महतो ने भी छात्राओं की इस पहल की काफी सराहना की। वहीं निवास रजक ने कहा कि यह पहला अवसर है जब दुमका में सामाजिक विज्ञान पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। मंच संचालन विदयालय के स...