धनबाद, दिसम्बर 25 -- सिंदरी। संत तेरेसा कैथलिक चर्च सिंदरी में गुरुवार को प्रभु यीशु का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इसको लेकर चर्च को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। चर्च परिसर में चरनी बनकर तैयार है। चरनी को भी आकर्षक ढंग से साज सज्जा किया है। फादर रोस्टर ने बताया कि बुधवार रात 12 बजे प्रार्थना सभा होगी। मध्य रात्रि को प्रभु यीशु का जन्म होने के बाद केक काटकर प्रभु यीशु का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई देंगे। फिर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। फादर ने बताया कि गुरुवार सुबह फिर प्रार्थना सभा होगी। जिसमें बड़ी संख्या में ईसाई धर्म के लोग भाग लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...