रांची, सितम्बर 1 -- रांची, संवाददाता। संत जेवियर कॉलेज के हिन्दी विभाग में सोमवार को डॉ फादर कामिल बुल्के की 116वीं जयंती मनाई गई। प्राचार्य डॉ फादर रॉबर्ट प्रदीप कुजूर ने कहा कि फादर कामिल बुल्के का व्यक्तित्व संघर्षों से भरा रहा। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि वे हमेशा चुनौतियों से सीखकर आगे बढ़ते रहें। फादर कामिल बुल्के शोध संस्थान के निदेशक डॉ फादर इमैनुएल बखला, बीएड विभागाध्यक्ष डॉ फादर फ्लोरेंस पूर्ति ने, प्रोफेसर रविभूषण, डॉ सुनील भाटिया, डॉ मेल्टिना टोप्पो, डॉ जयप्रकाश पाण्डेय, डॉ फादर अजय मिंज, डॉ फादर प्रभात कैनेडी सोरेन व अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...