लातेहार, जुलाई 8 -- महुआडांड़ प्रतिनिधि। प्रखंड की चैनपुर पंचायत के ग्राम पोटमाडीह खजूरताला में संत जेवियर्स फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में छेछाड़ी घाटी सहित आसपास के क्षेत्र से 79 टीमों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट का फाइनल मैच सोमवार को सरनाडीह और सेम्बरबुढनी के बीच खेला गया। इसमें सरनाडीह की टीम एक गोल से विजय रही। वहीं दूसरे स्थान के टीम सेम्बरबुढ़नी, तीसरे ग्राम पोटमाडीह और चौथे स्थान के ग्राम चटकपुर की टीम रही। सभी चारों टीमों को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व खेल शिक्षक बेरनेट तिग्गा, विशिष्ट अतिथि अजीत पाल कुजुर थे। टूर्नामेंट का सफल बनाने में आनंद प्रकाश बेक, फैदिरकी, जेरोम बेक, अशोक संजय, प्रमोद,अमर, रॉयल, अतुल अर्पण अयूष सहित कई अन्य लोगों अहम भूमिका निभाई। बता दें कि फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत 20 जून स...