रांची, मई 27 -- रांची। शैक्षणिक गतिविधि समेत अन्य क्षेत्रों में आपसी सहयोग बढ़ाने के लिए संत जेवियर्स कॉलेज और गोस्सनर कॉलेज के बीच मंगलवार को एमओयू हुआ। इसके जरिये विद्यार्थियों को रोजगारपरक कौशल प्रशिक्षण देने और अकादमिक कार्यों से लाभाविंत किया जाएगा। मौके पर संत जेवियर्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ फादर रॉबर्ट प्रदीप कुजूर, गोस्सनर कॉलेज की प्राचार्या इलानी पूर्ति, संत जेवियर्स कॉलेज के उप-प्राचार्य डॉ फादर अजय मिंज, डीएसडब्ल्यू डॉ संजय सिन्हा, आईक्यूएसी संयोजक डॉ शिव कुमार, अजय कुमार, रसायनशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ यूआर सेन, एसके सेनगुप्ता, डॉ संदीप चंद्रा आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...