सिमडेगा, सितम्बर 20 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। संत जेवियर्स कॉलेज के भूगोल विभाग द्वारा शनिवार को विश्व नदी दिवस मनाया गया। मौके पर कॉलेज के छात्रों ने शंख और पलामाड़ा नदी के संगम तट पर सफाई अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में शामिल छात्र-छात्राएं पर्यावरणीय स्थिरता और नदी संरक्षण के प्रति से एकजुट दिखे। कार्यक्रम की शुरुआत विभागाध्यक्ष सहायक प्रोफेसर रैनी अल्मा लाकड़ा ने विश्व नदी दिवस के महत्व और स्थायी प्रथाओं को आगे बढ़ाने में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हमारी नदियाँ प्रदूषण, अतिक्रमण और लापरवाही के कारण खतरे में हैं। आज हम उन्हें संरक्षित करने की अपनी ज़िम्मेदारी दोहराते हैं। कॉलेज के एचएम फा रोशन बा: ने नदियों के संरक्षण की तत्काल आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि नदियों का संरक्षण पारिस्थितिक तंत्र, समुदायों और ...