गाजीपुर, दिसम्बर 26 -- सैदपुर। क्षेत्र के हसनपुर डगरा स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में आयोजित निरंकारी संत समागम संतों की महिमा का विस्तार से वर्णन किया। सारनाथ के संत सूबेदार यादव ने कहा कि संत चलते-फिरते तीर्थ होते हैं और उनकी कृपा से ही धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष की प्राप्ति संभव होती है। संत परोपकारी होते हैं, जो अपना सम्पूर्ण जीवन मानव कल्याण और सेवा में समर्पित कर देते हैं। उन्होंने कहा कि संतों का दर्शन दुर्लभ होता है और यदि उनकी चरणधूलि मस्तक पर लग जाए तो व्यक्ति का भाग्य बदल सकता है। समागम का शुभारंभ सम्पूर्ण अवतार वाणी के सस्वर गायन से हुआ, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम में अन्य जनपदों से भी बड़ी संख्या में निरंकारी श्रद्धालु उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला संयोजक सूबेदार यादव, शाखा मुखी अमित सहाय, लखनचंद, प्रताप राजभर, पा...