बिजनौर, जून 12 -- बिजनौर। संत कबीर साहेब के प्रकटोत्सव पर भुइयार समाज उत्थान समिति के तत्वावधान में नगर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इसके बाद हुई गोष्ठी में संत कबीर साहेब की शिक्षा को जीवन में उतारने का आह्वान किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद एवं जालौन के जिला पंचायत अध्यक्ष डा. घनश्याम अनुरागी ने समाज के युवाओं से आगे आकर देश व समाज हित में काम करने का आह्वान किया। बुधवार को शोभायात्रा का शुभारंभ प्रदर्शनी मैदान से किया गया। समिति के पदाधिकारियों के नेतृत्व में शोभायात्रा कलक्ट्रेट, विकास भवन, डाकघर, सिविल लाइंस होते हुए राजमिलन बैंक्वेट हॉल पहुंची। बड़ी संख्या में बाइक, ट्रैक्टर ट्राली में सवार लोगों के अतिरिक्त पैदल लोग शामिल थे। महिलाओं की भी खूब भागीदारी रही। संत कबीर साहेब से जुड़ी झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। बैंड संत कबीर की...