पूर्णिया, जून 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया कोर्ट स्थित जीवन ज्योति केंद्र में संत कबीर साहेब की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होकर संत कबीर साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया। ब्रम्हलीन आचार्य धर्म स्वरूप बाबा को याद करते हुए उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर आचार्य जितेंद्र बाबा संत सागर बाबा सहित संतों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया। उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा संत कबीर दास 15 वीं सदी के महान संत और समाज सुधारक थे। उन्होंने अपने दोहों और विचारों के माध्यम से समाज में व्याप्त आडंबर और भेदभाव को चुनौती दी। भक्ति आंदोलन को दिशा देने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। आज उनके विचार पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक हैं और समाज को जागरूक करने का कार्य कर रहे है...