लखनऊ, नवम्बर 1 -- लखनऊ, संवाददाता। सिंधु सभा के अध्यक्ष अशोक मोतियानी ने कहा कि अमर शहीद संत कंवरराम साहिब भारत वर्ष की महान संत परंपरा के सर्वोच्च शिखर पर सुशोभित संत थे। संत कंवरराम पूरे जीवन सर्वधर्म सद्भावना के लिए अपने सत्संग, भजन, कीर्तन से समाज को जागरूक करने के प्रयत्न करते रहे। समाज के सबसे निचले तबके को सम्मानजनक जीवन जीने के लिए प्रेरित व प्रयास करते रहे। अपने भजन भाव से समाज में व्याप्त समस्त कुरीतियों को कठोर प्रहार भी करते रहे। गुरु माता दयाली देवी सेवा मंडल की ओर से आलमबाग के संत कंवरराम चौराहे पर उनका आज 86वां बलिदान (शहीदी दिवस) मना। संत कंवरराम को कृतज्ञ समाज अपनी श्रद्धांजलि दी। साथ ही वहां लगे भंडारे के आयोजक गुरु माता दयाली देवी सेवा मंडल के सदस्य प्रीतम वालेचा ने बताया कि रक्तदान शिविर भी लगा। आयोजन को विशेष रूप से श...