गुमला, सितम्बर 14 -- रायडीह, प्रतिनिधि। जय किसान हाईस्कूल मांझाटोली के मैदान में खेले जा रहे 14वीं फादर जे.बकार्ट अंतर स्कूल बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट का रविवार को समापन हुआ। खिताबी मुकाबले में संत अरनोल्डस हाईस्कूल तुरबुंगा ने संत जोन मेरी बियानी हाईस्कूल कोनवीर नावाटोली को 3-0 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि जेएमएम केंद्रीय सदस्य सह संगठन सचिव सरदार रंजीत सिंह और विशिष्ट अतिथि एसबीआई लाइफ इश्योरेंस के शाखा प्रबंधक ओमप्रकाश ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया। इससे पूर्व अतिथियों ने फादर जे. बकार्ट की तस्वीर पर माल्यार्पण कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।सरदार रंजीत सिंह ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे टूर्नामेंट से बेटियों को खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। वहीं हेडमास्टर फादर सिप्रियन कुज...