सिमडेगा, सितम्बर 12 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में आयोजित 20 वीं मेजर ध्यानचंद सीनियर पुरुष एवं महिला हॉकी चैंपियनशिप में गुरुवार को महिला वर्ग में दो मैच खेले गए। मौके पर सीईओ सिमडेगा ईस्ट विन की टीम ने विवेकानंद क्लब को 5-1 गोल से तथा एसटीसी सिमडेगा एक्सीट लचरागढ़ ने आरसी प्रावि कोचेडेगा को 4-0 से पराजित किया। मौके पर पुरुष वर्ग में दो क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया। जिसमे सीईओ सिमडेगा ने डिफेंस कॉलोनी को 7-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीं संत अन्ना स्कूल सामटोली बी ने पेनाल्टी शूट आउट में गोंडवाना छात्रवास चंदर नगर को 4-3 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...