चक्रधरपुर, दिसम्बर 20 -- मनोहरपुर।मनोहरपुर शहरी क्षेत्र स्थित संत अगस्तीन महाविद्यालय में शनिवार को क्रिसमस मिलन समारोह आयोजित की गई। समारोह का उद्घाटन जिप उपाध्यक्ष रंजीत यादव, रेव. एंजेल कंडुलना, रेव. मनोहर किम्बो समेत अतिथियो द्वारा संयुक्त रूप से कैंडल जला कर किया । इस दौरान मौजूद अतिथियों ने अपने सम्बोधन में विश्व शान्ति के लिए प्रार्थना कर मौजूद छात्रों व लोगो क्रिसमस की बढ़ाई दिया। वहीं रेव. एंजेल कंडुलना ने प्रभु यीशु के जन्म व उद्देश्य का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के छात्रों द्वारा एक से बढ़कर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मौके पर प्राचार्य नेहरू लाल महतो, अरुण नाग,डा. परमेश्वर सरदार, आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...