मुंगेर, दिसम्बर 20 -- मुंगेर, एक संवाददाता। जिले के खेल प्रेमियों और फुटबॉल प्रेमियों में उस समय खुशी की लहर दौड़ गई, जब हवेली खड़गपुर निवासी फुटबॉलर सन्नी कुमार टुडू का दूसरी बार बिहार इलेवन फुटबॉल टीम में चयन संतोष ट्रॉफी के लिए किया गया। इस उपलब्धि पर जिलेभर में उन्हें बधाइयां दी जा रही हैं। खेल उद्घोषक महमूद आलम ने बताया कि, सन्नी कुमार टुडू इससे पहले भी उड़ीसा में आयोजित संतोष ट्रॉफी में बिहार टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वर्ष- 2016 से फुटबॉल खेल रहे सन्नी ने अपने खेल कौशल और मेहनत के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। वे पहले इलेवन स्टार एथलेटिक क्लब, जमालपुर से खेलते थे, जबकि वर्तमान में वे एजी पटना टीम से खेल रहे हैं। सन्नी डिफेंस पोजीशन के खिलाड़ी हैं। ज्ञात हो कि, इस वर्ष 79वीं संतोष ट्रॉफी का आयोजन झारखंड की राजधानी रांची स्थित ...