किशनगंज, जनवरी 10 -- किशनगंज। किशनगंज एसपी सागर कुमार का तबादला हो गया है। एसपी सागर कुमार का स्थानांतरण पटना में ट्रैफिक एसपी के पद पर हुआ है। वहीं संतोष कुमार किशनगंज के नए एसपी बनाए गए हैं। तबादले की अधिसूचना शुक्रवार की देर शाम को जारी की गई है। नए एसपी संतोष कुमार एक दो दिनों में प्रभार ले सकते हैं। संतोष कुमार 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वे बीटेक धारक हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से स्नातक की उपाधि ली है। इससे पूर्व विशेष कार्यबल (प्रशिक्षण)पटना में पदस्थापित थे। पूर्व के जिले में बतौर एसपी के रूप में अपने कार्यकाल में उन्होंने पुलिसिंग को अधिक पहुंच योग्य बनाने के लिए एक इंटरएक्टिव वेबसाइट और मोबाइल ऐप लांच किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...