हल्द्वानी, दिसम्बर 26 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। जज फार्म स्थित एसके बैडमिंटन अकादमी की ओर से आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में संतोष जोशी और विजय जोशी की जोड़ी ने महेश जोशी और कमल गुरुरानी की जोड़ी को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। इससे पूर्व सेमीफाइनल में विजय और संतोष की जोड़ी ने आलोक उपाध्याय और रियाना वर्मा, महेश जोशी और कमल गुरुरानी की जोड़ी ने विक्रांत वर्मा और आईडी जोशी को पराजित कर फाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल के लिए हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में आलोक और रियाना ने भास्कर कांडपाल और सानवी भट्ट को, संतोष और विजय ने यदुराज और तपन को, कमल और महेश ने डॉ. प्रवीण रौतेला और कुशाग्र दास्पा को, आईडी जोशी और विक्रांत ने एनके जोशी और मनोज को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। यह टूर्नामेंट 17 दिसंबर से 25 दिसंबर तक चला। इ...