चम्पावत, सितम्बर 12 -- लोहाघाट। भारी बारिश से लोहाघाट-पिथौरागढ़ एनएच पर संतोला के पास पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा गिरने के कारण सड़क करीब 4 घंटे तक बंद रही। इस घटना से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और सैकड़ों यात्री फंस गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे शुरू हुई तेज बारिश के दौरान संतुलन क्षेत्र में पहाड़ी दरक गई, जिससे मलबा सड़क पर आ गया। इससे लोहाघाट-पिथौरागढ़ राजमार्ग पर आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई। सड़क के दोनों ओर वाहन फंस गए जिनमें सैकड़ों यात्री परेशान होते रहे। एनएच विभाग की ओर से सुबह 8 बजे वाहनों की आवाजाही फिर से शुरू हो गई। हालांकि, सड़क पर अभी भी खतरा बरकरार है। इधर बाराकोट ब्लाक के गल्लागांव देवली माफी मोटर मार्ग में मलबा गिरने से मार्ग बंद हो गया। मार्ग बंद होने के कारण नौमाना ताड़ीगांव, डोबाभाग...