अलीगढ़, अगस्त 30 -- अलीगढ़, संवाददाता। अचलताल स्थित प्राचीन सिद्धपीठ गणेश मंदिर पर चल रहे 56वें गणेश चतुर्थी महोत्सव के तहत शुक्रवार को छठे दिन संत विदाई कार्यक्रम संपन्न हुआ। सुबह 10 बजे संतों को भोजन कराया गया और उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। दोपहर 12 बजे से भक्तों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन हुआ, जो देर रात तक चलता रहा। इस दौरान महंत विनयनाथ ने कहा कि अन्न सेवा सबसे बड़ी सेवा है। नर सेवा ही नारायण सेवा है। भूखे को भोजन कराना और जरूरतमंद की मदद करना ही सच्ची ईश्वर आराधना है। इस मौके पर रवि वर्मा, दीपक वार्ष्णेय, लक्की, सूरज सैनी, मीडिया प्रभारी ललित वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...