संतकबीरनगर, दिसम्बर 26 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। जिलाधिकारी आलोक कुमार गुरुवार की देर शाम धनघटा क्षेत्र के बिड़हर घाट मंदिर पहुंचे। वहां पर उन्होंने व्यवस्थाओं की जानकारी ली और संतों से संवाद स्थापित किया। संतों के बीच पहुंचे डीएम ने उन्हे ठंड से बचाव के लिए कंबल प्रदान किया। इसके अलावा तहसील प्रशासन को निर्देश दिए कि मन्दिर परिसर में नियमित अलाव की व्यवस्था की जाए। जिससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की समस्या न हो। जिलाधिकारी ने गोताखोरों में कंबल का भी वितरण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...