फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 9 -- फर्रुखाबाद। मिनी कुंभ के रूप में मशहूर मेला श्री रामनगरिया अपनी अनुपम छटा बिखेर रहा है। संतों के तप और कल्पवासियों की साधना से अनूठी अनुभूति हो रही है। धर्म अध्यात्म के संगम में कल्पवासी गोता लगाकर इस कदर उत्साहित हो रहे हैं कि मानो मां गंगा उन्हें साक्षात आशीर्वाद दे रहीं हों। माघ महीने भर चलने वाले इस मेले की छटा धीरे धीरे निखरती ही जा रही है। श्रद्धालुओं की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। जो कल्पवासी नियमित रूप से मेले में हैं उसके अलावा पड़ोसी जनपद के श्रद्धालु मां गंगा मइया के तट पर आकर पूजा अर्चन को पहुंचने लगे हैं। माघ महीने में हर साल यहां आस्था का महा जुटान होता है। मां गंगा को मानने वाले लोग यहां खिंचे चले आते हैं। पवित्र भागीरथी के तट पर पहुंचने वाले श्रद्धालु दर्शन मात्र से ही अनूठी अनुभूति महसूस करते ...