उरई, जनवरी 20 -- उरई। संतों और शहीदों की स्मृति में सद्भावना एकता मंच के स्थापना दिवस पर मंगलवार को स्टेशन रोड स्थित सिंधी सत्संग भवन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उर्विजा दीक्षित ने की, जिन्होंने रक्तवीरों का उत्साहवर्धन किया। आयोजक लक्ष्मण दास बाबानी ने मुख्य अतिथियों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। शिविर में कुल 51 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। रक्तदान करने वालों में बसंत कुमार, आरती पाण्डेय, प्रवल प्रताप सिंह, प्रवीण कुमार, पुरुषोत्तम दास घंटी, कृष्णा कुमार, दीप गुप्ता, चंद्रशेखर, रामहेत सिंह, निर्दोष द्विवेदी, इमरान भारती, शहंशाह, हरदीप बत्रा, रूबी साहनी, सुनील कुमार, मनोज, नंदकिशोर सहित अन्य रक्तवीरों ने स्वैच्...