उरई, दिसम्बर 24 -- कोंच। ग्राम लौना में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन कथा व्यास पं जीतेंद्र शास्त्री वृंदावन धाम ने परमात्मा के विभिन्न अवतारों की कथायें सुना कर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। उन्होंने संत सेवा का महात्मय बताते हुये कहा कि संतों, ब्राह्मणों और गाय की सेवा करने का पुण्यफल अवश्य ही प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि संतों और गुरुओं का कभी निरादर नहीं करना चाहिये। कथा व्यास ने बताया कि कथा श्रवण से प्राणीमात्र के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और वह भगवान के श्रीधाम में वास करता है। कथा व्यास ने धुंधकारी की कथा सुनाई और बताया कि भागवत कथा सुन कर धुंधकारी को प्रेतयोनि से भी मुक्ति मिल गई। एक ब्राह्मण बहुत ही धर्मनिष्ठ थे, हर व्यक्ति का वे सम्मान करते और भगवान के भजन में लीन रहते थे। कथा परीक्षित रामसखा याज्ञिक व ज्योति ने भागव...