देवघर, दिसम्बर 26 -- जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) टर्मिनल के मुख्य गेट को संताली गांव के दर्जनों स्थानीय लोगों ने विविध मांगों को लेकर घंटों जाम कर दिया। टर्मिनल के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी जताई। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि टर्मिनल स्थापना के बाद से अब तक कंपनी की ओर से मोहल्लेवासियों को किसी प्रकार की बुनियादी सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है। संताली गांव ड्राइ जोन में आता है, जिस कारण पेयजल की गंभीर समस्या बनी रहती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि वर्षों पहले कंपनी की ओर से पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन लगभग दस वर्ष बीत जाने के बावजूद आज तक ठोस व्यवस्था नहीं की गई है। ग्रामीणों ने मांग की कि टर्मिनल की बाहरी दीवार के सहार...