घाटशिला, नवम्बर 19 -- पोटका, संवाददाता। पोटका प्रखंड की हरिणा पंचायत के नारायणपुर गांव में सात दिवसीय भागवत कथा यज्ञ चल रहा है। यहां चतुर्थ दिवस के कथावाचन में वृंदावन से आए कथावाचक आदित्य पंडित महाराज ने कहा कि कहा कि समाज के जनमानस में भक्ति एकाग्रता और एकता लोप होती जा रही है। घमंड समाज में घर रहा है। आज हर माता-पिता को अपने बच्चों पर संस्कार की सीख देनी चाहिए। तभी सनातन धर्म का अस्तित्व कायम रहेगा। कई प्रसंगों का किया बखान जानकारी के अनुसार कथावाचक ने गजेंद्र मोक्ष की कथा, भक्त राजा अंबरीश जी का चरित्र, समुद्र मंथन की कथा, राम के चरित्र की कथा, चंद्रवंश की कथा व भगवान श्री कृष्ण का आविर्भाव आदि विषयों पर चर्चा करते हुए भागवत प्रेमियों को मंत्र मुग्ध कर दिए। श्रीमद् भागवत कथा के अंत में प्रसाद का वितरण श्यामल मंडल, सनातन मंडल, विमल मंड...