रांची, सितम्बर 14 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी प्रखंड सहित जिलेभर में रविवार को जिउतिया पर्व की धूम रही। महिलाओं ने संतान की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना के लिए निर्जल व्रत रखकर विधिविधान से पूजा-अर्चना की। सुबह से ही मंदिरों और घरों में धार्मिक माहौल बना रहा। महिलाएं सोलह श्रृंगार कर समूह में पूजा स्थलों पर पहुंचीं और जितिया वृक्ष की डाली गाड़कर पारंपरिक रीति से पूजा की। खूंटी शहर के मिश्राटोली स्थित दुर्गा मंदिर, भगत सिंह चौक स्थित बजरंगबली मंदिर, महादेव मंडा मंदिर समेत विभिन्न गांवों के मंदिरों में महिलाओं की भारी भीड़ देखी गई। महिलाओं ने चिल्हो-सियारों की कथा श्रद्धापूर्वक सुनी और संतान की लंबी उम्र के लिए आशीर्वाद मांगा। पूजा के बाद महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर दान कर व्रत की सफलता और मंगलकामना व्यक्त की। गांव-गांव में जिउतिया अख...