रुद्रपुर, सितम्बर 15 -- खटीमा, संवाददाता। नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्वांचल समाज की महिलाओं ने रविवार को अपने बच्चों की लंबी उम्र, सुख-समृद्धि और कल्याण के लिए पवित्र जितिया व्रत रखा। महिलाओं ने सूर्योदय से पूर्व विधिवत पूजा-अर्चना कर फलाहार के बाद निर्जला व्रत प्रारंभ किया। सोमवार सुबह पारण के साथ व्रत संपन्न किया जाएगा। शाम को महिलाओं ने पवित्र स्नान के बाद धार्मिक स्थलों पर एकत्र होकर पूजा-अर्चना की और जीवपुत्र नागराज की कथा का श्रवण किया। इस दौरान माताओं ने अपनी संतान की रक्षा और दीर्घायु की कामना की। खटीमा के संजय रेलवे पार्क स्थित छठ घाट पर भी बड़ी संख्या में महिलाएं एकत्र हुईं। यहां महिलाओं ने विधिवत पूजा-अर्चना और कथा श्रवण किया। इस अवसर पर सुमन सिंह, पूनम सिंह, मीरा, रेखा सिंह, कमलावती यादव, सुमन यादव, उर्मिला कुशवाहा, कमलाव...