संतकबीरनगर, जनवरी 15 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद शहर का भू-जल प्रदूषित होता जा रहा है। इसकी वजह लोगों के घरों से निकलने वाला दूषित पानी है। शहर में न तो सीवर लाइन है और न ही जल निकासी की मुकम्मल व्यवस्था। शहर के तालाब गंदे पानी से लबालब भरे हुए हैं। इससे उठने वाली दुर्गंध लोगों को परेशान कर रही है। तालाब में दूषित पानी भरे होने की वजह से भू-जल प्रदूषित हो रहा है। शहर में जल निकासी का पुख्ता इंतजाम नहीं है। लोगों के घरों से निकलने वाला पानी नाला में मिलने के बजाए सीधे तालाबों में गिराया जाता है। मड़या मोहल्ले में जल निकासी का कोई इंतजाम नहीं है। इस मोहल्ले का पूरा पानी तालाब में गिराया जा रहा है। यही हाल अचकवापुर मोहल्ले का भी इस मोहल्ले का पूरा पानी अचकवापुर तालाब में गिर रहा है। यह तालाब गर्मी में भी नहीं ...