संतकबीरनगर, जुलाई 13 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के दुघरा उर्फ खैरा गांव में रविवार को दोपहर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पांच लोग बुरी तरह से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने तत्काल घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैंसर बाजार पहुंचाया। वहां पर उनका इलाज चल रहा है। दुघरा उर्फ खैरा गांव निवासी 65 वर्षीय कलमनाथ पुत्र रत्तन, 50 वर्षीय किस्मती देवी पत्नी फूलवास, 15 वर्षीय सत्यम पुत्र संजय, 14 वर्षीय विशाल पुत्र राजेश एवं बकैनियां पकड़ी गांव निवासी 40 वर्षीय राजमन पुत्र कुमारे भैंस चराने के लिए ताल में गए हुए थे। एकाएक तेज गरज चमक के साथ बरसात शुरू हुई। इसी बीच आकाशीय बिजली गिरी। इसकी चपेट में आने से उक्त पांचों लोग झुलस गए। इसकी सूचना गांव में पहुंची तो गांव के तमाम लोग मौक...