आरा, दिसम्बर 24 -- -नाम, भक्ति और संत-संग मनुष्य को पतन से उबारकर मोक्ष की ओर ले जाते हैं -26 दिसंबर को विशेष कथा प्रवचन और पूर्णाहुति के बाद भव्य भंडारे का आयोजन आरा,निज प्रतिनिधि। शहर के बड़ी मठिया परिसर में आयोजित एकादश दिवसीय सवा करोड़ श्रीराम नाम जप अनुष्ठान महायज्ञ सह साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन मठ के महंत अयोध्यानाथ स्वामी जी महाराज के सान्निध्य में संपन्न हो रही है। बुधवार को श्रीमद्भागवत कथा में अयोध्यानाथ स्वामी जी महाराज ने अजामिल उद्धार प्रसंग का भावपूर्ण वर्णन करते हुए कहा कि संत, शास्त्र और भगवंत को तर्क अथवा परीक्षा के दायरे में नहीं बांधा जा सकता। ये श्रद्धा और अनुभूति के विषय हैं। उन्होंने बताया कि अजामिल जैसा पतित व्यक्ति भी केवल भगवान के नाम स्मरण से मुक्त हो गया। यह प्रसंग इस सत्य को स्थापित करता है ...