देवघर, दिसम्बर 19 -- चितरा। चितरा कोलियरी में संडे ड्यूटी व ओवरटाइम (ओटी) कटौती के फैसले के खिलाफ कोयला कर्मियों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। गुरुवार को सभी विभागों के कोयला कर्मी एकजुट होकर चितरा कोलियरी स्थित स्टेडियम में बैठक कर प्रबंधन के इस निर्णय का कड़ा विरोध किया। बैठक में कर्मियों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी भी सूरत में संडे ड्यूटी और ओटी की कटौती बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कोयला कर्मियों ने आरोप लगाया कि कोलियरी प्रबंधन मनमाने तरीके से संडे और ओटी में कटौती कर श्रमिकों पर आर्थिक बोझ डाल रहा है। वक्ताओं ने कहा कि इस तरह की कटौती से कर्मियों की आय पर सीधा असर पड़ रहा है, जो किसी भी हालत में स्वीकार्य नहीं है। कर्मियों ने मांग की कि सभी कर्मचारियों को समान रूप से संडे ड्यूटी व ओटी दी जाए, अन्यथा वह चरणबद्ध और जोरदार आंदोल...