हरदोई, दिसम्बर 22 -- संडीला। कोतवाली क्षेत्र के अटवा गांव में 21 वर्षीय संतोष ने अपने पिता की मौत के गम में टूटकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के भाई छोटेलाल ने बताया कि चार माह पूर्व उनके पिता बैजू का निधन हो गया था। उसके बाद से संतोष मानसिक रूप से परेशान रहता था। सोमवार की सुबह लगभग छह बजे वह बिना किसी को बताए घर से निकला। गांव के ही सोबरन के बाग में आम के पेड़ पर अंगोछे से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। ग्रामवासियों ने घटना की सूचना परिजनों को दी। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम की मदद से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। संतोष खेती-बाड़ी करता था। अपने तीन भाई और तीन बहनों में सबसे छोटा था। कोतवाल विद्यासागर पाल ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है। आगे क...