घाटशिला, जनवरी 15 -- पोटका, संवाददाता। मकर संक्रांति के उपलक्ष्य पर पोड़ाडीहा पंचायत के खैरपाल स्थित पोली रसेल क्रिकेट मैदान में खेले गए तीन दिवसीय संजीव सरदार फैन्स क्लब क्रिकेट प्रतियोगिता 2026 के फाइनल मुकाबले में एवरग्रीन जमशेदपुर एवं प्रधान इलेवन हल्दीपोखर के बीच मैच खेला गया। टॉस जीतकर प्रधान इलेवन ने गेंदबाजी का फैसला किया एवरग्रीन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित आठ ओवर में 134 रन बनाये। इनमें से केशव ने सर्वाधिक 38 रन बनाए। जवाबी पारी खेलने उतरी प्रधान इलेवन की टीम 100 रन ही बना पाई। फाइनल में मैन ऑफ द मैच का खिताब केशव ने जीता जबकि मैन ऑफ द सीरीज एवरग्रीन के लक्की सिंह को प्राप्त हुआ। इसके पूर्व पहला सेमीफाइनल मैच बंगश्री इलेवन और प्रधान इलेवन के बीच खेला गया यह मैच जीतकर प्रधान इलेवन फाइनल में पहुंची। दूसरा सेमीफाइनल एवरग्र...