रांची, अक्टूबर 7 -- रांची। अदाणी पावर झारखंड के हेड कॉर्पोरेट अफेयर्स संजीव शेखर को ग्रीनटेक कॉर्पोरेट लीडरशिप अवॉर्ड्स 2025 के तहत आयोजित समारोह में इनक्लूसिव लीडरशिप चैंपियन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान नई दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय समारोह के दौरान प्रदान किया गया। यह पुरस्कार संजीव शेखर को ग्रीनटेक फाउंडेशन के मुख्य सलाहकार एवं केनरा बैंक के पूर्व सीएमडी राजीव के. दुबे, मेजर जनरल संजय क्रिस्टोफर मेस्टन (सेवानिवृत्त) और ग्रीनटेक फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के शरण द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया। यह सम्मान शेखर को लीडरशिप की व्यक्तिगत श्रेणी में दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...