फिरोजाबाद, दिसम्बर 28 -- फिरोजाबाद। महाकाल लोक उज्जैन के महामृत्युंजय पीठाधीश्वर स्वामी प्रणवपुरी महाराज ने कहा है कि कलयुग में श्री राम कथा लोगों के लिए संजीवनी के समान है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सनातन धर्म को बाहर से नहीं जितना अपनों से ही खतरा है। वर्तमान समय को देखते हुए हम सभी हिंदुओं को एकजुट होना चाहिए। पीठाधीश्वर ने यह बात शनिवार को श्री राम कथा से पहले वार्ता के दौरान कही। वहीं दूसरी और पालीवाल हॉल में राम कथा सुनकर श्रद्धालु गदगद हो रहे हैं। पीठाधीश्वर ने कहा कि पालीवाल हॉल में इस समय हनुमंत शैली पर कथा का आयोजन किया जा रहा है। हनुमंत लाल ने चार जगह श्री रामकथा को सुनाया था। सबसे पहले उन्होंने राम कथा लंका में रावण के सामने सुनाई तथा सबसे अंत में उन्होंने राम कथा भगवान श्री राम के भाई भरत को सुनाई। उन्होंने कहा कि श्री हनुम...